Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन के दिशा कार्यक्रम भाग ले रही महिलाओं द्वारा आज रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान समूह की महिलाओं ने पश्चिमी पंचायत भवन में अनयंत्र जहां तहां फैली गंदगी कि साफ-सफाई कर एक जगह कूड़े को जमा कर उसे जलाकर नष्ट किया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-more-than-35-tribal-organizations-were-invited-on-world-tribal-day/">चाईबासा
: विश्व आदिवासी दिवस पर 35 से ज्यादा आदिवासी संगठनों को किया गया आमंत्रित स्वच्छता अभियान के दौरान दिशा कार्यक्रम के ट्रेनर संगीता नायक व तुलसी नायक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साफ सफाई नहीं होने की वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. इसलिए हम सब मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत अपने गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखें. जिस तरह से हम अपने घर की साफ-सफाई करते हैं उसी तरह आसपास गली मोहल्लों को भी सफाई की जानी चाहिए. इस दौरान मौके पर समूह की महिलाएं उपस्थित थी. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-elephant-separated-from-the-herd-reached-hatibari-trampled-paddy-straw/">डुमरिया
: झुंड से बिछड़ा हाथी पंहुचा हातिबारी, धान के बिचड़ों को रौंदा [wpse_comments_template]

नोवामुंडी : टाटा स्टील फाउंडेशन की महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
